अवैध शराब जब्त.. आरोपी गिरफ्तार .!

बल्लारपुर (का.प्र) :  पुलिस को जानकारी मिली कि बल्लारपुर-बामनी मुख्य मार्ग पर स्वागत गेट के पास स्थित एक चाय की दुकान में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। इस सूचना के आधार पर बुधवार (दिनांक 23) को कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त की गई। आरोपी का नाम विजय वामन उपरे (60 वर्ष) है। पुलिस को बल्लारपुर से बामनी मार्ग पर स्वागत गेट के पास चाय की दुकान में एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से उपस्थित मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम विजय वामन उपरे बताया। जब उसकी चाय की दुकान की तलाशी ली गई, तो वहां से 2870 रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".