ज्योतिबा जूनियर कॉलेज ने कॉमर्स डे मनाया .!

नागपुर (वि.प्र.) : प्रति वर्ष अगस्त महिने के पहले सोमवार को संपूर्ण विश्व मे व्यापार के प्रति एवं कॉमर्स विद्यार्थी के प्रति सम्मान व्यक्त करने के उद्देश से कॉमर्स डे मनाया जाता है! इस वर्ष 4 अगस्त 2025 को लोकमान्य तिलक जनकल्याण शिक्षण संस्था द्वारा संचालित ज्योतिबा जूनियर कॉलेज नंदनवन नागपुर यहा प्राचार्या अरुणा कडू के अध्यक्षता में एवं पर्यवेक्षक जामुवंत वांढे कादंबरी राऊत इनकी प्रमुख उपस्थिति में कॉमर्स डे मनाया गया! कामर्स विभाग के शिक्षक राहुल जी गौर ने कार्यक्रम का नियोजन किया, कार्यक्रम का सूत्रसंचालन बारवी कामर्स की विद्यार्थी जान्वी गंधे ने किया कार्यक्रम मे जूनियर कॉलेज के शिक्षक व शिक्षिकाय संजय कर्णे, वामन येवले,आदेश जैन, दत्तू गीते, दिनेश राऊत, विनोद वंजारी, रजत चिकनकर, निलेश गंथाडे, विजय वासनिक, बाबूराव मेंढे,मिनल पोटे,प्रियंका ठवकर,वैशाली महाजन,जानवी बुटके उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".