भगवताचार्य मनीष भाई जी महाराज का भव्य स्वागत .!

न्यू दुर्गा माता मंदिर में महाआरती के अवसर पर भगवताचार्य मनीष भाई जी महाराज का भव्य स्वागत .!

बल्लारपुर (का.प्र.) :  नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर न्यू दुर्गा माता मंदिर परिसर में आयोजित महाआरती कार्यक्रम में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस विशेष आयोजन में चंद्रपुर स्वामीनारायण मंदिर के संस्थापक भगवताचार्य मनीष भाई जी महाराज की पावन उपस्थिति रही, जिनके आगमन से पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा और उल्लास से भर उठा।
कार्यक्रम के दौरान मंदिर प्रांगण भक्तों से खचाखच भरा रहा। मां दुर्गा की भव्य सजावट और दीपों की जगमगाहट से वातावरण भक्तिमय बन गया। महाआरती के समय भक्तों ने एक स्वर में "जय माता दी" के जयघोष के साथ मां दुर्गा की आराधना की।


महाआरती उपरांत आयोजक समिति की ओर से भगवताचार्य मनीष भाई जी महाराज का पुष्पमालाओं और शाल-श्रीफल के साथ सम्मान किया गया। इस अवसर पर आयोजकों ने कहा कि उनके आशीर्वचन और मार्गदर्शन से श्रद्धालुओं में धार्मिक चेतना और भक्ति भावना और अधिक सशक्त होगी।


अपने आशीर्वचन में मनीष भाई जी महाराज ने भक्तों को धर्म, सदाचार और सेवा भाव के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नवरात्रि शक्ति की उपासना का पर्व है और मां दुर्गा की कृपा से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और नई दिशा मिलती है।
कार्यक्रम में मा. श्री जितेश बी. रैकुंडलिया संचालक - तड़का हाउस रेस्टोरेंट (Pure Veg), चंद्रपुर की प्रमुखता से उपस्थिती के साथ साथ  बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और इस महाआरती को यादगार बनाने में न्यू दुर्गा माता मंदिर, सुभाष वार्ड जोकु नाला बल्लारपुर की अध्यक्षा सौ.मीना शिवचंद द्विवेदी, श्री शिवचंद द्विवेदी (संस्थापक), इंजिनिअर श्री कुलदीप द्विवेदी (संचालक), श्री पवन द्विवेदी, एडवोकेट (अधिवक्ता) सौ. पूजा कुलदीप द्विवेदी, डॉक्टर दुर्गेश्वरी (राणी) शिवचंद द्विवेदी एवं समस्त आयोजन समिति ने चंद्रपुर के भगवताचार्य मनीष भाई महाराज जी का दिल से आभार व्यक्त कर नगरवासियों से अपील की है कि, वे पूरे उत्साह के साथ नव दिन चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाएँ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".