न्यू दुर्गा माता मंदिर में हवन एवं कन्या भोज .!

आमदार श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार की पौत्री के जन्मदिन पर विशेष अनुष्ठान ..!

बल्लारपुर (का.प्र.) : न्यू दुर्गा माता मंदिर, सुभाष वार्ड जोकु नाला, बल्लारपुर में आज श्रद्धा और भक्ति के साथ हवन अनुष्ठान संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों का उत्साह और श्रद्धा देखने योग्य थी।


इस धार्मिक आयोजन का विशेष महत्व इसलिए रहा क्योंकि यह हवन आमदार श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार की पौत्री कुमारी शुर्वी तन्मय बिडवई के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया। कन्या के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाओं के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अनुष्ठान संपन्न हुआ।


धार्मिक परंपरा के अनुसार हवन पश्चात नौ कन्याओं को भोजन कराया गया और उनका पूजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने कहा कि, कन्या पूजन से वातावरण पवित्र और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण हो जाता है।


समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों में मंदिर समिति के संस्थापक मा. श्री शिवचंद द्विवेदी (महाराज), मंदिर अध्यक्षा सौ.मीना द्विवेदी, इंजिनिअर श्री कुलदीप द्विवेदी (संचालक), श्री पवन द्विवेदी, एडवोकेट (अधिवक्ता) सौ. पूजा कुलदीप द्विवेदी, डॉक्टर दुर्गेश्वरी (राणी) शिवचंद द्विवेदी एवं समस्त आयोजन समिति सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


मंदिर समिति संस्थापक मा .श्री शिवचंद द्विवेदी ने अपने उद्गार में कहा, “धार्मिक आयोजन समाज को एकजुट करते हैं और आने वाली पीढ़ी को हमारी सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ते हैं।”
वहीं समिति अध्यक्षा सौ.मीना द्विवेदी ने कुमारी शुर्वी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “आज का यह अनुष्ठान केवल आस्था का नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के संस्कारों का प्रतीक है।”

अनुष्ठान के समापन पर उपस्थित श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया गया। पूरे मंदिर परिसर में भक्तिरस, उल्लास और उमंग का वातावरण छाया रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".