बल्लारपुर (का.प्र.) : नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर कल बल्लारपुर शहर के विभिन्न सार्वजनिक दुर्गा मंडलों में भक्तिभाव के साथ होम हवन का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और मां दुर्गा की आराधना कर नगर की सुख-समृद्धि व जनकल्याण की मंगलकामनाएँ कीं।
होम हवन के उपरांत श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया गया। प्रत्येक मंडल में भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं, जहां महिलाएँ, पुरुष व बच्चे समान भाव से प्रसाद ग्रहण करते नजर आए। आयोजकों ने भक्तों के लिए सुव्यवस्थित प्रबंध किए थे, जिससे वातावरण में धार्मिक उत्साह और भक्ति की गंगा बहती रही।
नगर के प्रमुख दुर्गा मंडलों ने पारंपरिक विधियों के साथ पूजा-अर्चना संपन्न कराई। कई मंडलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए, जिनमें मातृशक्ति की महिमा का गुणगान किया गया।
बल्लारपुर में नवरात्रि पर्व की रौनक चरम पर है। श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ ने इस बात को सिद्ध कर दिया कि यहां का धार्मिक वातावरण आज भी आस्था और परंपराओं से ओत-प्रोत है।
यह आयोजन आने वाले दिनों तक जारी रहेगा, जहां प्रतिदिन विशेष पूजा, आरती और भजन संध्या का आयोजन कर नगरवासी मां दुर्गा की कृपा प्राप्त करेंगे।



