श्री शिवचंद द्विवेदी (महाराज) द्वारा भव्य दिव्य आयोजन .. श्रद्धा और भक्ति का उमड़ा जनसैलाब .!
बल्लारपुर (का.प्र.) : श्रद्धा, भक्ति और आस्था के पवित्र पर्व छठ पूजा का बल्लारपुर छठ घाट पर आयोजन इस वर्ष भी बड़े ही भव्य एवं दिव्य रूप से संपन्न हुआ। इस वार्षिक आयोजन की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए श्री शिवचंद द्विवेदी महाराज के मार्गदर्शन में छठ महापर्व का आयोजन अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया।
सुबह और संध्या के समय घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में गीत-संगीत के साथ भगवान सूर्य देव और छठ माता की आराधना में लीन नजर आईं। पूरे वातावरण में “छठ मैया के जयकारे” और “ऊग सूर्य भगवान के आरती” की मधुर ध्वनि गूंजती रही।
कार्यक्रम के दौरान श्री चंदन सिंह चंदेल एवं श्री हरीश शर्मा ने अपने विचार प्रकट करते हुए छठ पूजा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह पर्व न केवल सूर्य उपासना का प्रतीक है, बल्कि जीवन में संयम, पवित्रता और कृतज्ञता का संदेश देता है। साथ ही, उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
पूरे आयोजन के सफल संचालन हेतु सौ.मीना द्विवेदी (पूर्व नगर सेविका न. प. बल्लारपूर), इंजीनियर श्री कुलदीप द्विवेदी, एडवोकेट सौ.पूजा कुलदीप द्विवेदी, डॉक्टर दुर्गेश्वरी द्विवेदी, श्री पवन द्विवेदी, श्री साईल रहिकवार तथा स्थानीय समितियों एवं स्वयंसेवकों ने सराहनीय योगदान दिया। व्यवस्था इतनी सुचारू रही कि लाखों श्रद्धालुओं ने बिना किसी असुविधा के पूजा-अर्चना का लुत्फ उठाया।
अंत में, श्री शिवचंद द्विवेदी (महाराज) ने उपस्थित भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, छठ माता की कृपा से हर घर में सुख-समृद्धि एवं शांति बनी रहे — यही हमारी मंगलकामना है।
कार्यक्रम की झलकियों में घाट पर दीप जलाते श्रद्धालु, अर्घ्य देते भक्त, और संध्या आरती का मनमोहक दृश्य देखने को मिला।



