भव्य बाइक रैली से उमड़ा जनसमर्थन; फिल्म स्टार जू. पुष्पा की मौजूदगी ने बढ़ाया उत्साह .!

बल्लारपुर (का.प्र.)  : बहुजन समाज पार्टी की अधिकृत नगराध्यक्ष उम्मीदवार सौ. पूजा अमर रहिकवार के प्रचार हेतु कल शहर में निकाली गई भव्य बाइक रैली ने जनमानस का विशेष ध्यान आकर्षित किया। सुबह से ही मोटरसाइकिलों की गड़गड़ाहट भव्य सजावट और गूंजणारे नारे—इन सर्वांनी पूरे शहर का माहौल चुनावी उत्साहासे भरा दिखाई दिया।
रैली का विशेष आकर्षण लोकप्रिय फिल्म स्टार जू. पुष्पा की खास मौजूदगी रही। उन्होंने पूजा रहिकवार के साथ रैली में सहभागी होकर जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। उनकी उपस्थिति से युवाओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला। जू. पुष्पा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, “बल्लारपुर को सकारात्मक बदलाव की जरूरत है, और वह परिवर्तनक्षम नेतृत्व से ही संभव है। पूजा रहिकवार जैसी युवा, उत्साही और ईमानदार उम्मीदवार को शहर को आगे ले जाने का अवसर देना चाहिए।”
रैली जब शहर के प्रमुख मार्गों से आगे बढ़ी, तो जगह-जगह भारी भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। कई नागरिक रैली के साथ पैदल चलते हुए समर्थन जताते दिखाई दिए।
सौ. पूजा अमर रहिकवार ने कहा, “यह रैली मेरे प्रति जनता के विश्वास का प्रमाण है। मैं शहर के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हूँ।”
रैली का समापन शांतिपूर्ण वातावरण में हुआ। बसपा कार्यकर्ताओं की अनुशासित व्यवस्था की सर्वत्र सराहना की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".