हृदयविदारक समाचार प्राप्त हुआ है कि आज प्रातः ६:३० बजे दिनाँक ४/११/२५ को श्रीमति शोभा अंबिका प्रसाद महतो (माजी नगरसेविका, काँग्रेस की ज्येष्ठ नेत्री) का दुःखद निधन हो गया है।
दाह-संस्कार दिनाँक ५/११/२५, बुधवार को सुबह ११ बजे सम्पन्न किया जाएगा।
शोकाकुल परिवार :
प्रेमचंद महतो, संतोष महतो, ओमप्रकाश महतो, राम देवन चव्हाण.!
