मराठी पत्रकार दिवस के अवसर पर बल्लारपुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन .!
बल्लारपुर (का.प्र.) : मराठी पत्रकारिता की नींव रखने वाले दर्पणकार आचार्य बालशास्त्री जांभेकर की जयंती के अवसर पर मराठी पत्रकार दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाने हेतु प्रादेशिक युवा पत्रकार संघ, बल्लारपुर की ओर से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम मंगलवार, दिनांक 6 जनवरी 2026 को सायं. 6 बजे बल्लारपुर स्थित सार्वजनिक बांधकाम विभाग के गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता के रूप में मा.श्री ज्ञानेंद्र आर्य (नवराष्ट्र - तालुका प्रतिनिधि, बल्लारपुर) ने अपना स्थान सुशोभित किया ठीक उसी प्रकार कार्यक्रम के उद्घाटक स्वरूप मा. श्री अनकेश्वर मेश्राम (वरिष्ठ पत्रकार - लोकमत), सत्कारमूर्ति मा.श्री वसंतराव खेडेकर के एवं प्रादेशिक युवा पत्रकार संघ अध्यक्ष मा.श्री ज्ञानेंद्र आर्य जी के करकमलों द्वारा विधिवत बालशास्त्री जांभेकर जी के फोटो पर माल्यार्पण कर उद्घाटन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले वरिष्ठ व सक्रिय पत्रकारों का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया। सम्मानित होने वाले गणमान्य व्यक्तियों में सत्कारमूर्ति मा. श्री वसंतजी खेडेकर (वरिष्ठ पत्रकार तथा लोकमत तालुका प्रतिनिधि, बल्लारपुर) एवं मा. श्री देवेंद्र सत्यदेव आर्य (तालुका प्रतिनिधि, नवभारत तथा नगरसेवक, बल्लारपुर) का विशेष रूप से शॉल, पुष्पगुच्छ एवं सम्मानचिन्ह देकर स्वागत सत्कार किया गया।
स्वागत सत्कार पश्चात सत्कारमूर्ति एवं मंच पर उपस्थित सभी ने कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों को पत्रकार दिवस एवं नूतन वर्ष की शुभकामनाएं देकर अपने शब्दों को विराम दिया।
कार्यक्रम का मंच संचालन श्री गडकर ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्री घनश्याम बुरड़कर ने किया।
मराठी पत्रकारिता के मूल्यों, सत्यनिष्ठा तथा सामाजिक दायित्व की परंपरा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
आयोजकों ने विश्वास व्यक्त किया है कि, नागरिकों एवं पत्रकारों की सक्रिय सहभागिता से यह मराठी पत्रकार दिवस समारोह अत्यंत सफल सिद्ध हुआ है। कार्यक्रम का समापन स्नेह भोज मिलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर चंडिका एक्सप्रेस के संपादक श्री गणेश रहीकवार का सत्कार श्री प्रशांत भोरे जी द्वारा किया गया ..!

