टेकड़ी परिसर में जल्द बनेगी पुलिस चौकी – विधायक सुधीरभाऊ मुनगंटीवार का आश्वासन .!मुख्यमंत्री से विशेष मंजूरी लेकर होगी कार्रवाई .!
बल्लारपुर (का.प्र.) : शहर के टेकड़ी विभाग में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जल्द ही पुलिस चौकी का निर्माण किया जाएगा। यह आश्वासन विधायक श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार ने भाजपा कामगार मोर्चा के प्रदेश महासचिव श्री अजय दुबे को दिया।
दिनांक 8 जनवरी को श्री अजय दुबे के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने विधायक श्री मुनगंटीवार से भेंट कर टेकड़ी परिसर में पुलिस चौकी निर्माण का निवेदन सौंपा। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि वे इस विषय में मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री से विशेष मंजूरी लेकर जिला पुलिस अधीक्षक, चंद्रपुर को पत्र लिखेंगे तथा प्रत्यक्ष मुलाकात कर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर विधानसभा के आगामी बजट सत्र में तारांकित प्रश्न के माध्यम से भी यह मुद्दा उठाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि टेकड़ी परिसर में पुलिस चौकी स्थापना की मांग भाजपा कामगार मोर्चा के प्रदेश महासचिव अजय दुबे वर्ष 2016 से लगातार उठा रहे हैं। पूर्व में जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुदर्शन मुमक्का ने भी इस संबंध में ठोस आश्वासन दिया था।
विदित हो कि टेकड़ी क्षेत्र में हाल के दिनों में गुंडागर्दी, मारपीट, हत्या तथा अवैध शराब दुकानों की संख्या में वृद्धि हुई है। कुछ मोहल्लों में अवैध कत्लखाने खुलेआम संचालित हो रहे हैं, जहां गैरकानूनी रूप से गोवंश की खरीद-फरोख्त कर कत्ल किया जा रहा है। इन घटनाओं से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल बना हुआ है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सभी पुलिस चौकियां आलापल्ली मार्ग (राज्य महामार्ग) पर स्थित होने के कारण आपातकालीन स्थितियों में समय पर सहायता नहीं मिल पाती, जिससे अपराधियों के हौसले बढ़ रहे हैं। ऐसे में टेकड़ी परिसर में पुलिस चौकी की स्थापना अत्यंत आवश्यक हो गई है।
शिष्टमंडल में प्रदेश भाजयुमो सचिव श्री मिथिलेश पांडे, मंसूर खान, अयूब खान, वसंत आक्केवार सहित अन्य पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
क्षेत्रवासियों ने विधायक के आश्वासन का स्वागत करते हुए शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।
