इंजी. राकेश सोमानी हुए सम्मानित .!

वैभव कॉन्वेंट स्कूल का वार्षिक समारोह उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न .!

बल्लारपुर (का.प्र.) : वैभव कॉन्वेंट स्कूल, बल्लारपुर द्वारा आयोजित “Annual Day Ceremony” का कार्यक्रम बड़े ही उत्साह, गरिमा एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए इंजी. राकेश सोमानी का विद्यालय परिवार की ओर से सम्मान किया गया।


कार्यक्रम के आयोजन हेतु संस्था के अध्यक्ष श्री हेमंत मानकर जी, रजिया मैडम, मुख्याध्यापक शिंदे सर तथा संपूर्ण स्कूल प्रबंधन का इंजि. सोमानी ने आभार व्यक्त किया। समारोह में प्रमुख अतिथियों के रूप में डॉ. अनिल वाढई सर, नगरसेवक सुमित (गोलू) डोहने, श्रेयांश ठाकूर, करीम भाई, अविनाश मट्टा, वैशाली ताई हुमणे, शरीफ सर सहित अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। देशभक्ति से ओत-प्रोत नृत्य, महापुरुषों की जीवन गाथा पर आधारित नाट्य प्रस्तुति, लोकनृत्य तथा समूह नृत्य ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। बच्चों की कला, अनुशासन और आत्मविश्वास की सभी अतिथियों ने खुले दिल से सराहना की।


इस अवसर पर इंजि. राकेश सोमानी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, संस्कृति और आत्मविश्वास का विकास भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। संपूर्ण समारोह सफलतापूर्वक संपन्न होने पर अभिभावकों और नागरिकों ने भी विद्यालय की प्रशंसा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".