नागपूर (वि.प्र.) : भोई समाज पंच कमेटी के तत्वाधान में प्रति वर्ष बसंत पंचमी के पावनपर्व पर मछुआरों के तारणहार गुरु महर्षी नाथूबाबा की जयंती जन्मोत्सव मनाया जाता है इस उपलक्ष में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी रविवार दिनांक 18 जनवारी 2026 को चित्रकला स्पर्धा आयोजित कर जन्मोत्सव का प्रारंभ किया गया अतिथि के रूप में दिनानाथ गौर, निखिल गौर,संजय गौर मुख्यरूप से उपस्थित थे कार्यक्रम की सफलता के लिए अध्यक्ष नंदकीशोर गौर,सचिव राहुल जी गौर, उपाध्यक्ष मोतीलाल गौर,पूर्व अध्यक्ष किशोर करतार कार्यकारिणी सदस्या कला नायक, राधा गौर इत्यादियों ने अथक परिश्रम किया।
