कमीशन न मिलने पर की शिकायत..!

रचनात्मक फ़ोटो ..

बल्लारपुर (का.प्र.) - स्थानीय महाराणा प्रताप वार्ड की पूर्व नगरसेविका के पति का प्रताप. कांक्रीट रोड़ बांधकाम को काम खराब बताकर ठेकेदारों से की 3 लाख की मांग. बता दे कि, ठेकेदार और शिकायतकर्ता दोनों ही एक ही पार्टी के पदस्थ सदस्य होने के नाते शिकायतकर्ता ने अपनी पार्टी के ठेकेदार को पैसों की छूट देते हुए राशि उनके दो ठेकेदार सहयोगियों से कुल 3 लाख रुपयों की आनन फानन में मांग कर डाली कि, आगे चुनाव हैं, यदि समय पर रुपया नहीं मिलेगा तो इस काम की  शिकायत की जाएंगी. शिकायतकर्ता ने प्यार से ही सही लेकिन इनडायरेक्टली पार्टी के नेता (पत्रकार) के भाई हो, इसलिये तुम अपना हिस्सा मत दो, लेकिन बाकी दोनो पार्टनर्स से लेकर दो. चुनाव लड़ने के लिये पैसे नहीं है और तो और भाई के चल रहे सारे धंदे भी बंद हो गए है. दोस्तों यह समाजसेवा हैं या? आदि अनेक बातों की चर्चाओं ने इस कांक्रीट रोड़ बांधकाम पर प्रश्नांकित चिन्ह उठाया हैं. ऐसी जानकारी हमें श्री अजय दुबे जी ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.