बल्लारपुर (का.प्र.) - बल्लारपुर एवं विसापुर वासियों के लिये एक और खुश खबरी है. बल्लारशाह वर्धा पैसेंजर अब गोंडवाना विसापुर रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी. अजय दुबे ZRUCC मेम्बर सेंट्रल रेलवे मुंबई ने रेलवे की बैठकों में ये मुद्दा बार बार उठाया था.रेल प्रशासन भी इस मुद्दे पर सदैव से ही सकारात्मक था.अंततः 11 अप्रैल को रेल प्रशासन ने उक्ताशय का पत्र जारी किया है. पैसेंजर बल्लारशाह से डेली शाम 5 बजे छूट कर पांच बज कर पांच बजकर 4 मिनट पर विसापुर पहुंचेगी.यहां एक मिनट का ठहराव दिया गया है. इस निर्णय पर विसापुर वासियों ने खुशी व्यक्त करते हुए. मा.आ.सुधीरभाऊ मुनगंटीवार पूर्व वित्तमंत्री, मा.हंसराज भैया अहीर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया है.
बल्लारशाह वर्धा पैसेंजर अब गोंडवाना विसापुर स्टेशन पर भी रुकेगी...!
byChandikaexpress
-
0