बल्लारपुर (का.प्र.) - भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, वन विकास महामंडल के पूर्व अध्यक्ष चंदन सिंह चंदेल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आज गुरुवार 7 अप्रैल को शगुन लॉन बल्लारपुर में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. पार्टी के शहर अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने उक्त आयोजन किया है.
सिंह ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता चंदन सिंह चंदेल के जन्मदिन के मौके पर हर साल ग्रामीण अस्पताल बल्लारपुर में बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है. इस साल कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते हुए दिलीप टॉकीज के सामने स्थित शगुन लॉन में सुबह 9 बजे से रक्तदान आरंभ हो जाएगा. शहर के सैकड़ों कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे. उन्होंने शहर के युवाओं तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को आह्वान किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आए और रक्तदान कर चंदन भैया के प्रति प्रेम तथा देशभक्ति का जज्बा दिखाएं.