दी फ्रेश फीस डीलर एसोशिएशन द्वारा श्री रामनवमी पर महाप्रसाद वितरित ..!

नागपुर (वि.प्र.) - रविवाद दिनांक 10/04/2022 की दोपहर 12 बजे से महर्षि नाथूबाबा चौक में महाप्रसाद वितरित किया गया। कोरोना के प्रकोप के बाद खुल के रामभक्ति में लिप्त भक्तों को प्रसाद का आनंद भी मिले व आशीर्वाद भी इस उद्देश से महाप्रसाद में मिठाई, फुलाव, दी फ्रेश फीस डीलर एसोशिएशन के अध्यक्ष सीताराम शंकरलाल गौर के नेतृत्व मे वितरित किया गया। प्रसाद वितरण में  राकेश गौर, कुनाल गौर, इंद्रेश गौर, निलेश गौर,संजय पातरकर आशीष भैया, प्रकाश कटारें, धिरज गौर ,अमित गौर, राहूल गौर,सोमेश गौर, मनीष गौर, अनिल गौर, कोमल गौर, भोई समाज पंच कमेटी के सचिव प्रा.राहुल जी गौर एवं संपूर्ण एसोशिएशन उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.