चंद्रपुर जिल्हें में बनी फ़िल्म 'दृष्टि, को कलकत्ता में "बेस्ट फ़िल्म" का खिताब प्राप्त..!

बल्लारपुर (का.प्र.) - ASFUTO  होम प्रोडक्शन, कलकत्ता द्वारा आयोजित ASFUTO शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल 2022 का पिछले माह कलकत्ता में भव्य आयोजन किया गया था। जिसमें संपूर्ण देश से कई फिल्मों का समावेश हुआ था। इस आयोजित फ़िल्म फेस्टिवल के कॉर्डिनेटर श्री प्रसुन कुमार चटर्जी एवं पुष्कर चटर्जी (झोटोनलाल) थे। उसी प्रकार परिक्षकगण के रूप में श्री प्रसुन कुमार चटर्जी, देबलीना सरमा चौधरी, प्रांतर चटर्जी एवं अभिजित पॉल थे। सभी फिल्मों की स्क्रीनिंग के पश्चतात परीक्षक गण द्वारा चन्द्रपुर के सुप्रसिद्ध व्यापारी श्री विजय वर्मा द्वारा निर्मित एवं गणेश रहिकवार दिग्दर्शित नेत्रदान पर आधारित शॉर्ट फिल्म 'दृष्टि, को 2nd Prize देकर 'बेस्ट फ़िल्म, के ख़िताब से नवाज़ कर पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी एवं ई-सर्टिफिकेट दिया जा रहा हैं। फ़िल्म की कहानी बिन माँ के पली बढ़ी बच्ची की परवरिश पिता द्वारा अच्छे से होने के बावजूद भी वह पिता का रोज किसी न किसी वजह तिरस्कार करना और अंत मे पिता द्वारा अपनी इकलौती बिटिया को अपनी आँखे दान कर दुनिया से अलविदा हो जाना,ऐसी पारिवारिक समाज प्रबोधनात्मक कथा को चरितार्थ करती हैं फ़िल्म 'दृष्टि,। फ़िल्म दृष्टि के गीत श्री राजेश देवाळकर ने लिखे हैं जिसे श्री संदीप कपूर ने संगीत देकर श्री विजय वर्मा ने स्वर बद्ध किया हैं। फ़िल्म में प्रकाश योजना का कार्य श्री साईंल रहिकवार ने संभाला हैं। फ़िल्म की कहानी, संवाद, पटकथा, छायांकन, संकलन एवं दिग्दर्शन का कार्य श्री गणेश रहिकवार ने संभाला हैं। इस फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो ॐ साईं क्रिएशन द्वारा किया गया हैं। फ़िल्म के मुख्य किरदार में श्री विजय वर्मा, सोनाली बद्दलवार, शुभम गोविंदवार, रुचिता कावळे, कु.दिशा वर्मा, कु.अदिति खंडेलवाल,  श्री महेंद्र खाड़े, श्री नरेन्द्र भोवरे, कविता धकाते, समीक्षा बद्दलवार एवं सविता वर्मा ने अभिनय किया हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.