नागपुर (प्रा. राहुल जी. गौर) - लोकमान्य तिळक जनकल्याण शिक्षण संस्थाद्वारा संचालित ज्योतिबा माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम ९८.१७ प्रतिशत रहा व उच्च माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम १०० प्रतिशत रहा,ज्योतिबा महाविद्यालय शासकीय अनुदान से चलनेवाली शाला है,यहा सामान्य रूप से गरीब परिवार के बच्चे पढते है.गंभीर आर्थिक परिस्थिति के बावजूद यहाँ के बच्चों मे हुनर की कोई कमी नही है यह सबूत २०२२ वर्ष के महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षा मे प्राविन्य श्रेणि प्राप्त विद्यार्थियों ने दिया है.१० बोर्ड की परीक्षा मे दीपक आरिकर ने ९५% प्राप्त कर विद्यालय मे प्रथम प्राप्त किया .प्रतिक चंद्रकांत जाधव ने ९३% प्राप्त कर द्वितीय स्थान विद्यालय मे प्राप्त किया, स्मित सुरेंद्र पदमगिरवार ९२.६०% प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे. उसी तरह सुष्टि राजेश अंड्रस्कर ९०.६०%, शानु विलास कुकडे ९०.६०% महेश जयंत काळे ९०.६०% प्राप्त कर प्राविन्य श्रेणि मे रहे. वैसे ही १२ वी बोर्ड मे कला संकाय से उच्च महाविद्यालय से अनिकेत पवार ने ९१% हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया,द्वितीय स्थान अदिति भलावि ने ८३% लेकर प्राप्त किया, विज्ञान संकाय मे ८४% लेकर चांदनी मुठाळ प्रथम रही , तोशिका निनावे ७९.३३% तो कोमल तंत्रपाळे ७६.१७% गुण प्राप्त कर द्वितीय श्रेणि मे रही, उसी तरह वाणीज्य संकाय से शशांक भंडारकर ७६.३३% गुण प्राप्त कर प्रथम एवं दिनेश राणे व सुहानी खडसे ७६.१७% गुण प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया उसी तरह अंशुल् चौधरी ७५% गुण प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया। एम.सी.व्ही.सी संकाय मे इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी विभाग मे जयंत हेडाऊ ७८%,रोमिल कनौजिया 72% व ऑफिस मैनेजमेंट विभाग मे सुजल कुंभारे 71% प्राप्त कर प्राविन्य श्रेणि मे रहे। विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम ने ज्योतिबा माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय का नाम रोशन किया इस खुशी के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मा.डॉ.सतीशबाबु चतुर्वेदी, संस्था की सचिव मा.सौ.आभाताई चतुर्वेदी व विद्यालय के प्राचार्य जी एन लांबट,सर्व शिक्षकगण इन्होने विद्यार्थीयों का अभिनंदन किया व उन्हे उज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।
ज्योतिबा माध्यमिक विद्यालय ९८.१७ प्रतिशत व उच्च माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम १०० प्रतिशत रहा..
byChandikaexpress
-
0