बल्लारपुर (का.प्र.) - बल्लारपुर कोयला क्षेत्र के पवनी उपक्षेत्र में आज 7 मई मंगलवार को DGMS Director general of sefty mines (खान सुरक्षा महानिदेशालय) के उपनिदेशक मनोज कुमार गुप्ता,उपक्षेत्रीय प्रबंधक जे.एकाम्बरम,क्षेत्रीय बचाव अधिकारी नामदेवजी,खदान प्रबंधक सोलंकी एवं भाजपा कामगार मोर्चा प्रदेश महासचिव अजय दुबे,विदर्भ सचिव श्रीकांत उपाध्याय, कामगार नेता कौसर सिद्दीकी, शैलेंद्र सुनकर के मध्य मिट्टी कंपनी के श्रमिकों के अधिकारों के विषय मे गहन चर्चा हुई.दरअसल कामगार नेता अजय दुबे ने DGMS को निवेदन के माध्यम से उपरोक्त शिकायत की थी कि 25 किमी दूर से आवागमन करनेवाले ड्राइवरों सुबह चार बजे की शिफ़्ट देना अनैसर्गिक है.उसी के सिलसिले में उक्त जांच बैठक हुई थी.DGMS के वरिष्ठ अधिकारी श्री गुप्ता ने भी इस बात पर सहमति जताते हुये गहरी नाराजगी जताई.उपक्षेत्रीय प्रबंधक श्री एकाम्बरम ने आश्वासन दिया कि शिकायत मिलते ही इस दिशा में सकारात्मक प्रयास किये जा रहे हैं.अतिशीघ्र ही वेकोलि कर्मचारियों एवं मिट्टी कंपनी ड्राइवरों की शिफ्टे एक समान ही होगी.जल्द ही आदेश भी निर्गमित किया जायेगा.
GRN एवं चड्ढा मिट्टी कंपनी के ड्राइवरों को मिलेगा न्याय,
सुबह चार बजे की अमानवीय शिफ्ट बदलेगी.
वेकोलि, DGMS एवं भाजपा कामगार मोर्चा के मध्य सफल निर्णायक चर्चा पश्चात सहमति.