फ़िल्म 'सारथी श्री गजानन' एवं 'हादसा' पोस्टर जल्द ही विमोचित!
बल्लारपुर (का.प्र.) - टाईम वर्ल्ड एवं गणेश रहिकवार फिल्म्स एंड इंटरटेनमेंट द्वारा आगामी निर्मित फ़िल्म 'सारथी श्री गजानन' एवं 'हादसा' पोस्टर का श्री संत गजानन महाराज, शेगांव की पावन भूमी पर जल्द ही विमोचन करने का सुनिश्चित किया गया हैं।
शेगांव निवासी एवं आदि अनेक श्री संत गजानन महाराज जी के गीत अभंग निर्माता दिग्दर्शक संतकवी सन्मा.दास भार्गव जी के शुभ हस्ते दिनांक ८ अगस्त, २०२२ को उनके निवास स्थान शेगांव में फ़िल्म 'सारथी श्री गजानन' एवं 'हादसा' के पोस्टर्स का विमोचन कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा हैं।
पोस्टर विमोचन पश्चात जल्द ही इन दोनो फिल्मों के निर्माण की शुरुवात चंद्रपुर जिल्हें के स्थानिक कलाकारों को लेकर की जाने का मानस फिल्म के निर्माता दिग्दर्शक श्री गणेश रहिकवार ने माना हैं।
फिल्म की कहानी, संवाद, पटकथा, छायांकन, संकलन, निर्माण एवं दिग्दर्शन का कार्य श्री गणेश रहिकवार तथा फिल्म में प्रकाश योजना एवं मैनेजमेंट का कार्य मास्टर साईंल रहिकवार संभाल रहे हैं। फिल्म के गीत श्री राजेश देवाळकर ने लिखा हैं जिसे संगीतबद्ध श्री संदीप कपूर ने किया हैं। इस फिल्म के लिए सभी वर्गीय कलाकार फिल्म के दिग्दर्शक श्री गणेश रहिकवार से उनके 9850018195 इस WhatsApp मोबाईल नंबर पर अपनी प्रोफ़ाइल सेंड कर अपना क़िरदार सुनिश्चित कर सकते हैं।