बल्लारपुर - राजूरा मार्ग बंद होने से वाहन चालकों में भोजन वितरण..

बल्लारपुर (का.प्र.) - जिले में लगातार हो रही बारिश से वर्धा नदी में आई बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हुआ है लगभग सभी रास्ते बंद बताए जा रहे है। राजुरा - बामनी मार्ग बंद होने से ट्रक चालक व यात्रियों को भूखे रहना पड़ रहा है। लगातार यह अंतर राज्य मार्ग करीब ३६ घंटे से बंद होने से सैकड़ों वाहनों की लंबी कतार लगी है। ऐसे में भूखे यात्रियों व वाहन चालकों को निर्भय ट्रांसपोर्ट संचालक तेजिंदर सिंह दारी व महिला टीम ने सभी के लिए भोजन व पानी की व्यवस्था कर मानवता का धर्म निभाया है। गुरुवार की सुबह भोजन वितरण किया गया और शाम को भी भोजन व पानी की व्यवस्था की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.