हनुमान मंदिर में दिन दहाड़े दान पेटी तोड़कर पैसे ले उड़े चोर!

बल्लारपुर में कारवा रोड पर स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में अज्ञात चोर ने मंदिर में रखी हुई दान पेटी तोड़कर उड़ाए करीब दस हजार रुपए,बल्लारपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी।

बल्लारपुर (का.प्र.) - शनिवार को दिनभर बरसात शुरू रहने का फायदा उठाकर अज्ञात चोर दिनदहाड़े मंदिर में घुसकर दानपेटी हनुमानजी की मूर्ति के पीछे ले जाकर ताला तोड़ने का असफल प्रयास किया ताला नहीं टूटता देख पेटी को पिचकाकर पैसे निकालकर दान पेटी वहीं छोड़कर जाने के बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे मंदिर में पूजा करने आए एक व्यक्ति को पेटी टूटी फूटी अवस्था में दिखने पर  मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों को सूचना दी गई , शाम सात बजे पुलिस को फोन पर घटना की जानकारी दी गई , मंदिर में चोरी की जानकारी मिलते ही बल्लारपुर के थानेदार उमेश पाटिल , सहायक पुलिस निरीक्षक  विकास गायकवाड़ व उनकी पुलिस टीम कार्यवाही में लगी रही, मंदिर पुजारी शिवसंपत विश्वकर्मा की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध किया है आगे की जांच पुलिस कर रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.