अजय दुबे सदस्य NRUCC रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के सफल प्रयास से, बाढ़ पीड़ित यात्रियों को मिली सुविधा..!
बल्लारपुर (का.प्र.) - चंद्रपुर जिले में आई भीषण बाढ़ से राजुरा तहसील जाने के दोनो सड़क मार्ग बंद हो जाने से राजुरा जाने वाले सैकड़ों नौकरीपेशा, व्यापारी, विद्यार्थियों आदि नागरिक अधर में फंस गये थे. रेलवे मार्ग के सिवा उनके पास और कोई विकल्प नहीं था. ऐसे में राष्ट्रीय रेलवे सलाहकार समिति रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के सदस्य अजय दुबे ने सेंट्रल रेलवे एवं साऊथ सेंट्रल रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर 14,15,16 एवं 21 जुलाई को बल्लारशाह से माणिकगड, और माणिकगड से बल्लारशाह रेलवे स्टेशनों पर राजधानी एवं दूरंतो ट्रेन छोड़कर करीब 117 ट्रेनों का एक मिनट का स्टॉपेज दिलवाने में सफलता प्राप्त की. जिसका करीब 2500 से ज्यादा लोगों ने आवागमन का लाभ उठाया. इस कार्य मे दोनो रेल डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ बल्लारशाह रेलवे स्टेशन के चीफ ट्रैफिक इंस्पेक्टर उमाकांत दास, स्टेशन, ए. यू. खान, चीफ कमर्शियल इंस्पेक्टर के के सेन आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.