तज्ञ समाजसेवी विचारवंतों द्वारा समाज भवन,राजनीति में भागीदारी,शिक्षा,महिला विकास रोजगार का उठा मुद्दा..!
नागपुर (प्रा.राहुल जी.गौर) - कहते है की किसी भी समाज का विकास करना है तो इतिहास में झाककर देखना चाहिए की न्याय कैसे मिलता है. भोई समाज पंच कमेटी के सचिव प्रा.राहुल गरीबलाल गौर व्यवसाय से ज्योतिबा कनिष्ठ महाविद्यालय व संत जगनाडे कनिष्ठ महाविद्यालय नागपुर में कॉमर्स विभाग शिक्षक है परंतु समाज सेवा मे लिप्त होने के कारण वे भारतरत्न डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर को नजदीक से जानना चाहते थे इसलिए उन्होंने इग्नो विद्यापीठ में अंबेडकर विचारधारा में प्रवेश लिया तब उन्हे किताबे पढ़ते वक़्त बार बार गोलमेज सम्मेलन के विषय में जानकारी मिली इतिहास में जब भी गोलमेज सम्मेलन होता था तो उस सम्मेलन में सामाजिक कार्य मे लिप्त व तज्ञ पढ़े लिखे व जिनका डंका पूरे समाज मे व सरकार के समक्ष बजता था ऐसे ही विचारवंत उस गोलमेज सम्मेलन में सम्मिलित होते थे व दलित पिड़ीत समाज के ज्वलंत प्रश्न हल करते थे. इसी तर्ज पर प्रा.राहुल गरीबलाल गौर ने गोलमेज सम्मेलन का प्रस्ताव भोई समाज पंच कमेटी के अध्यक्ष श्री.नंदकिशोर गौर के समक्ष रखा जिसे कार्यकारिणी सभा में रखा गया जिसे कमेटी ने स्वीकार किया परिणाम स्वरूप सोमवार दिनांक 29/08/2022 को शाम 7 बजे मर्षी नाथूबाबा धाम भोईपूरा नागपुर में भोई समाज के तज्ञ समाजसेवी विचारवंतों का गोलमेज सम्मेलन भोई समाज पंच कमेटी के अध्यक्ष श्री.नंदकिशोर गौर की अध्यक्षता में लेना तय किया गया व निश्चित दिन निश्चित समय पर सम्मेलन आयोजित किया गया.
कार्यक्रम की मुख्य रूपरेखा तय करने में भोई समाज पंच कमेटी के पूर्व अध्यक्ष किशोर जी करतार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उसी के साथ उन्होंने गोलमेज सम्मेलन में मिनिट्स नोट किया. भोई समाज के तज्ञ विचारवंतों में श्री.दिलीप रूपलाल गौर श्री. गोकुल सीताराम गौर, पूर्व पार्षद व भोई समाज पंच कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री मुन्नालाल बिसनलाल गौर,भोई गौरव मासिक के संस्थापक व मुख्य संपादक श्री चंद्रलाल लोणारे, कहार समाज उत्कर्ष संस्था के अध्यक्ष श्री.राजेश कश्यप, अधिवक्ता राजेश नायक, अधिवक्ता ए.एन दिघोरे, परिश्रम हेच परमेश्वर मासिक के मुख्य संपादक व भारतीय भोई विकास मंडल के अध्यक्ष अधिवक्ता धानुजी उर्फ दादासाहेब वलथरे,राजेंद्र नत्थन गौर,भोईपूरा बस्ती बचाव कृति समिति की अध्यक्षा सौ.जसोदा गौर,कहार मांझी रायकवार महास्थंभ की राष्ट्रीय अध्यक्षा सौ संगीता बाथो,सौ.रेखा गौर सौ. शशिकला गौर, प्रभाग 23 की पूर्व नगरसेविका सौ.सरला कमलेश नायक,कहार समाज उत्कर्ष संस्था के उपाध्यक्ष व भोई समाज पंच कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक नायक, श्री.रवि लाला गौर अधिवक्ता रवि गौर अधिवक्ता अजय गंगोत्री अधिवक्ता अक्षय गंगोत्री इंजीनियर हेमेंद्र गौर, सेवानिर्वृत जिल्हा परिषद अधीक्षक नोखेलाल गौर, शैलेश गौड़िया सुभाष गौर विकास गौर, दि फ्रेश फिश डीलर एसोशिएशन के अध्यक्ष श्री सीताराम शंकरलाल गौर कुल 24 विचारवंतों ने अपने विचार व्यक्त किए व उपाय सुझाय,गोलमेज सम्मेलन में भोई समाज पंच कमेटी के उपाध्यक्ष मोतीलाल गौर कार्यकारिणी सदस्य राजेश पन्नालाल गौर श्यामलाल गौर अनिल गौर सौ राधा गौर रामकुमार गौर मदन गौर बंसीलाल गौर ऋतिक गौर निर्मला गौर मुख्यरूप से उपस्थित थे