छात्रा से छेड़छाड़ ,राजकीय हस्तक्षेप से मामला रफादफा..!

कम्प्यूटर एजुकेशन की आड़ में छात्रा से छेड़छाड़ ,राजकीय हस्तक्षेप से मामला रफादफा..!

बल्लारपुर (का.प्र.) - स्थानीय महाराणा प्रताप वार्ड में स्थित कम्प्यूटर एजुकेशन से जुड़े इंस्टीट्यूट में टियुशन पढाते संचालक ने एक आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ  छेड़छाड़ करने की घटना सामने आई है, जिससे परिसर में तरह तरह की चर्चा शुरू है ,गुप्त सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कम्प्य़ूटर एजुकेशन का संचालक जिसे राजकीय संरक्षण प्राप्त होने से कोई उसकी शिकायत नहीं करता व उसपर कार्यवाही नहीं होती क्योंकि सत्ताधारी पार्टी के बड़े नेताओं के जन्मदिन पर साथ में फोटो छपी होती है ।

मंगलवार ३० अगस्त को इंस्टीट्यूट में प्रतिदिन की तरह नाबालिक छात्रा ट्यूशन के लिए आती है, उसके साथ अकेले में संचालक द्वारा छेड़छाड़ करने पर उसका लड़की विरोध करती है, इसकी शिकायत अपने परिजनों से घर जाकर करती है परिजनों के आने की खबर संचालक को मिलते ही वहां से इंस्टीट्यूट बंद कर तुरंत भागता है उसका पीछा कर अचानक प्रकट हनुमान मंदिर के पास पकड़कर संचालक की खातिरदारी होती है, उसे परिजनों द्वारा पुलिस स्टेशन लेकर जाने के दौरान एक राजकीय नेता बीच बचाव करने के लिए परिजनों पर दबाव बनाकर लड़की की बदनामी का भय बताकर मामले को ठंडा कर संचालक से वही माफ़ी मांगकर दोनों पक्षों को घर भेज दिया जाता है। क्या यह माफ करने वाला विषय है? आज छेड़छाड़ करने वाला कल क्या बलात्कार नहीं करेगा?  इसके पुर्व भी ऐसा कई लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने के मामले सामने आने पर राजकीय लोगों के चलते मामला दबा दिया गया था। शिक्षा क्षेत्र को बदनाम करना हमारा उद्देश्य नहीं है, इसी कारण संबंधित इंस्टीट्यूट व संचालक का नाम प्रकाशित नहीं किया गया हैं। फिलहाल दो दिनों से इंस्टीट्यूट बंद है। ट्यूशन पढ़नेवाले बच्चे वापिस अपने घर लौट रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.