बल्लारपुर (का. प्र.) - दरभंगा सिकंदाबाद एक्सप्रेस में 23 अक्टूबर शोभादेवी दास जिला मधुबनी बिहार 58 नामक महिला की हृदयाघात से मृत्यु हो गई.वो अपने पति और बेटी के साथ अपने बेटे के इलाज के लिए सिकंदराबाद जा रही थी.पोस्टमार्टम पश्चात परिजनों ने बिहार ले जाने की बजाय यहीं अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया. अनजान शहर में मृतक का परिवार संकट में पड़ा था कि किस प्रकार,कैसे यह कार्य किया जाय. उमाकांत दास और अवधेश उपाध्याय इन रेल अधिकारियों ने मानवता के नाते उनके रुकने और भोजन आदि की व्यवस्था की. उन्हीं से आशय की जानकारी मिलते ही भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा जिला महासचिव सुजीत निर्मल ने तुरंत पहुंच कर पोस्टमार्टम से लेकर अंतिम संस्कार तक दास परिवार की हरसंभव सहायता की.इस मौके पर उत्तर भारतीय मोर्चा के शहर अध्यक्ष हरेराम सिंह,मिथिलेश पांडे,संतोष पांडे, श्रीकांत उपाध्याय,मौला निषाद आदि ने उपस्थित रह अनमोल सहयोग किया. दास परिवार ने दोनो रेल अधिकारियों और सुजीत निर्मल सहित के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया है.