फ़िल्म दिग्दर्शक श्री सत्यनारायण जाधव जी को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार घोषित ..!


हैदराबाद (चंडिका एक्स.ब्यूरो) - एक फिल्म दिग्दर्शक, जिसे फिल्म सिनेमा स्टार के रूप में भी जाना जाता है, जैसे की एक अभिनेता या अभिनेत्री है, जो फिल्मों में अपने अभिनय या प्रमुख भूमिकाओं के लिए प्रसिद्ध होते है। इस शब्द का उपयोग उन कलाकारों के लिए किया जाता है, जो बाजार में लोकप्रिय सितारे है, क्योंकि वे लोकप्रिय घरेलू नाम बन गए हैं और जिनके नाम फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए उपयोग किए जाते है, उदाहरण के लिए जैसे ख्याति प्राप्त फ़िल्म दिग्दर्शक मा.श्री सत्यनारायण जाधव जी। 

तेलुगु, हिंदी एवं मराठी फिल्म इंडस्ट्री में उनका सिर्फ नाम ही काफी है। तेलुगू , मराठी तथा हिंदी फिल्म के निर्माता - निर्देशक, लेखक के साथ साथ संपादक - पत्रकार मा. श्री. सत्यनारायण जाधव जी को वर्ल्ड कौंस्टूटुशन एंड पार्लीयामेंट असोसिएशन संस्था की ओर से इंटरनॅशनल अवॉर्ड के साथ ही आजीवन सदस्यता ग्लोबल प्रेसिडेंट प्रो.डॉ.ग्लेन मार्टीन जी के हस्ते दिया जाने वाला है। इस इंटरनॅशनल अवॉर्ड के लिये मा.श्री सत्यनारायण जाधव जी का चयन महाराष्ट्र चॅप्टर प्रेसिडेंट मा.श्री डॉ.दत्ता विघावे जी ने किया है। अपनी इस नियुक्ति एवं पुरस्कार हेतु फ़िल्म दिग्दर्शक श्री सत्यनारायण जाधव ने संस्थापक एवं संस्था की सारी टीम का विशेष आभार माना है। फ़िल्म दिग्दर्शक श्री सत्यनारायण जाधव जी की इस उपलब्धि पर उनके परिजन, इष्टमित्रगण की ओर से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.