बल्लारपुर (का.प्र.) - विसापुर वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग अब पूरी हो गई है. बल्लारपुर से समीपस्थ गोंडवाना विसापुर रेलवे स्टेशन पर 78819 बल्लारशाह गोंदिया पैसेंजर ट्रेन 31 अक्तूबर से रुकना प्रारंभ हो गई है. इस के लिए महाराष्ट्र के वनमंत्री एवं चंद्रपुर के पालकमंत्री श्री सुधीर भाऊ मुनगंटीवार,पूर्व केंद्रीयमंत्री श्री हंसराज भैया अहीर तथा चंद्रपुर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री देवराव भाऊ भोंगले के नेतृत्व में अजय दुबे मेंबर नेशनल रेलवे बोर्ड NRUCC प्रयासरत थे. बल्लारपुर भाजपा तालुका अध्यक्ष किशोर पंदिलवार, जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष संदीप पोडे, अशोक भोयर,शेखर गिरड़कर सहित समस्त विसापुर वासियों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए अभिनंदन किया है.
बल्लारशाह गोंदिया पैसेंजर ट्रेन अब विसापुर में भी रुकेगी ..!
byChandikaexpress
-
0