रामाला तालाब से उठने लगी है भारी दुर्गंध.!

चंद्रपुर (वि.प्र.) - चंद्रपुर के रामाला तालाब में अब भारी दुर्गंध उठने लगी है और काफी कचरा गंदगी तालाब में स्पष्ट दिखाई दे रही है। जिसके कारण वहा टहलने जाने वालों की नाक में दम आ रहा है।
       चंद्रपुर शहर महानगरपालिका के संबंधित विभाग ने इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर इस दुर्गंध से नागरिकों को छुटकारा दिलाने की आवश्यकता है लेकिन इस तालाब से उठने वाली दुर्गंध की ओर क्यों दुर्लक्ष किया जा रहा है ।ये सवाल नागरिकों द्वारा बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।
        स्वच्छता की बड़ी बड़ी बातें और चिराग तले अंधेरा वाली कहावत रामाला तालाब के संदर्भ में सही साबित हो रही है। इस समस्या की ओर सामाजिक संघटना भी ध्यान क्यों नही दे रही है।ये सवाल अब तक भी अनुतरित है।
           करोड़ों रुपए खर्च करके रामाला तालाब की खुदाई की उसे स्वच्छ किया इसको यथावत रखने की जिम्मेदारी कोई भी पूरी ईमानदारी से नही ले रहा है।
जिसके कारण रामाला तालाब की इस भारी दुर्गंध से नागरिकों को छुटकारा नहीं मिला है ।
         रामाला तालाब के पास मॉर्निंग वॉक और इवनिंग वॉक करनेवालों की संख्या काफी कम हो गई है और रामाला तालाब के पास के घरों में भी इस तालाब की दुर्गंध ने अपना साम्राज्य फैला दिया है जिसके कारण आम नागरिक भी परेशान है।     
        जिला प्रशासन,मनपा प्रशासन और संबंधित विभाग के वरिष्ठ कब तक देंगे ध्यान ? क्योंकि आम नागरिक है काफी परेशान।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.