झेप २०२२ स्नेहसंमेलन संपन्न..!

नागपुर (प्रा.राहुल जी.गौर) - लोकमान्य तिलक जनकल्याण शिक्षण संस्था द्वारा संचालीत संत जगनाडे माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय कलमना रोड चिखली नागपूर में वार्षिक स्नेहसंमेलन झेप २०२२ कार्यक्रम संस्था के अध्यक्ष डॉ.सतीशबाबु चतुर्वेदी की अध्यक्षता में व संस्था की सचिव सौ.आभाताई चतुर्वेदी मा.श्री.चिंतामण वंजारी, मा.श्री.अभ्यंकर इनकी प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की प्रस्तावना प्राचार्य सौ.वंदना काळे इन्होंने ने की एवं संचालन भीमराव धारगावे न किया व आभार प्रदर्शन आशीष बोरकर ने व्यक्त किया। 
कार्यक्रम को सफल बनाने प्राथमिक की मुख्यध्यापिका सौ. संध्या टाले व सभी शिक्षक वर्ग एवं कर्मचारी वर्ग व विद्यार्थियों ने अथक प्रयत्न किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.