नागपुर (प्रा.राहुल जी.गौर) - २६ डिसेंबर २०२२ को भोई एवं तत्सम जाती जमाती को अनुसूचित जाती में सम्मिलित करने व ज़ीरो माईल स्थित जहा पहले ही भोई समाज का भवन था जिसे शासन द्वारा गैर तरीके से षड्यंत कर तोड़ा गया जो भोई समाज पर अन्याय था इसलिए उसी जगह पर फिर से भोई समाज भवन शासन ने जैसे तोड़ा वैसे ही सम्मानपूर्वक शासन बनाकर दे ऐसी माँग भोई समाज का विराट मोर्चा नागपुर अधिवेशन पर भारतीय भोई विकास मंडल भोई समाज पंच कमेटी भोई विद्यार्थी संघटना निषाद पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश एवं इतर विभिन्न संघटना द्वारा निकाला गया इस मोर्चे में अधिवक्ता धानुजी वलथरे उर्फ दादासाहेब वलथरे इनके नेतृत्व में ३,५०० के करीबन लोग सम्मिलित हुए।मोर्चे को सफल बनाने के लिए प्रकाश डायरे दिलीप मेश्राम प्रा.राहुल जी गौर अधिवक्ता ए एन दिघोरे सुरेश प्रसाद, नामदेव कन्नाके किशोर करतार पी ए बावनकुड़े कला नायक प्रांजलि हुकरे,ईत्यादियों ने अथक प्रयत्न किया।
मोर्चे का नेतृत्व करनेवाले दादासाहेब वलथरे प्रा.राहुल जी गौर,प्रकाश डायरे, दिलीप मेश्राम इन्होंने मोर्चे मे सम्मीलीत सभी नागरिकों का अभिनंद किया व आभार माना।