नागपुर (प्रा.राहुल जी.गौर) - भारतीय भोई विकास मंडल के अध्यक्ष अधिवक्ता दादासाहेब वलथरे कोषाध्यक्ष अधिवक्ता ए.एन. दिघोरे पूर्व जज व मागास वर्गीय आयोग महाराष्ट्र शासन के सदस्य चंद्रलाल जी मेश्राम,पूर्व जॉइन डिरेक्टर महाराष्ट्र विकास मंडल प्रकाश डायरे पूर्व फ़िशरिस विभाग अधिकारी सुखदेव मेश्राम व प्राध्यापक राहुल जी गौर सचिव भोई समाज पंच कमेटी नागपुर विदर्भ अध्यक्ष भोई समाज सेना महाराष्ट्र प्रदेश, महासचिव भारतीय भोई विकास महामंडल दिलीप मेश्राम शंकर शिवरकर इत्यादिओं ने समिति बनाकर मा.नितिन जी गडकरी इन्हे भोई समाज की सामाजिक समस्या व मछली व्यवसाय की समस्या को हल करने चर्चा की व ज्ञापन दिया जिस पर उन्होंने सकारात्मक पहल की व तुरंत अधिकारियों को योग्य कार्यवाही करने आदेश दिए।
नितिन गडकरी ने मछली व्यवसाय के लिए योग्य कदम उठाने का दिया आश्वासन.!
byChandikaexpress
-
0