नागपुर (प्रा.राहुल जी.गौर) - प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के पावन पर्व पर भोई समाज के आराध्य गुरु महर्षी नाथूबाबा की जयंती भोई समाज पंच कमेटी के नेतृत्व में मनाई जाती है।
इस वर्ष भी २६ जनवरी २०२३ गुरुवार के दिन बसंत पंचमी के पावन पर्व पर भोई समाज के आराध्य गुरु महर्षी नाथूबाबा की जयंती भोई समाज पंच कमेटी के तत्वाधान मे मनाई जारही है।
जयंती उपलक्ष में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजीत किए जाते है इस वर्ष भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजीत किए गए है जिसमे प्रथम स्पर्धा के रूप मे चित्रकला स्पर्धा दिन रविवार ८ जनवरी को दो संस्करों में हुई प्रथम महर्षी नाथूबाबा धाम भोईपुरा नागपुर व द्वितीय दुर्गा माता मंदिर खदानपूरा नागपुर मे संपन्न हुई ८० बच्चों ने इस प्रतियोगीता में अपना कौशल्य दिखाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने भोई समाज पंच कमेटी के अध्यक्ष श्री नंदकीशोर गौर सचिव प्रा.राहुल जी गौर उपाध्यक्ष श्री मोतिलाल जी गौर पूर्व अध्यक्ष किशोर करतार,कार्यकारिणी महिला सदस्या कला रामलाल नायक,नूतन गंगोत्री,सौ.राधा रघुनाथ गौर, उमाबाई गौर, निर्मला गौर,सौ.गीता सूरजसिंह ठाकुर,सौ.दीपिका हर्ष नायक, सौ.काजल राहुल गौर इत्यादियों ने श्रमदान किया।