भोई समाज को भवन, आरक्षण देने धरना ..!

नागपुर (प्रा.राहुल जी.गौर) - नागपुर ज़ीरो माईल स्थित यहाँ कुछ वर्ष पहले भोई समाज के विदर्भ मछलीमार संघ की ८,००० स्क्वायर फिट इमारत थी इसपर सिर्फ ४,००० स्क्वायर फिट पर ही बांधकाम था समाज बंधुओ के जानकारी के अनुसार वास्तविक जमीन २४,००० स्क्वायर फिट जमीन थी यहाँ से ही भोई समाज की अधिकतर गतिविधियाँ चलती थी लेकिन स्मार्ट सिटी व मेट्रोस्टेशन के नामतले शासन ने इसे भोई समाज को विश्वास मे लिए बगैर किसी एक संस्था के उस वक्त के अध्यक्ष के नेतृत्व में मीटिंग कर विभिन्न प्रलोभन देकर भोई समाज से छिंडली इतना ही नही आरक्षण भी नही के बराबर अबतक दिया इसमे इतने वर्षो में किसीभी प्रकार की कोई बडोतरि नही की इसलिए व १९९२ से भोई समाज पंच कमेटी भी मध्य नागपुर में भवन की मांग कर रही है क्योंकि नागपुर शहर का ९०% भोई समाज यही रहता है परंतु सभी सरकार भोई समाज को गुमराहकर मतदान का फ़ायदा उठाती रही और आज भी ऐसा ही नजर आता है इसलिए अब भोई समाज पंच कमेटी इन्हे मध्य नागपुर में भवन के लिए जगह नही दी व ज़ीरो माईल्स स्थित विदर्भ मछलीमार संघ की जगह विकास के नाम पर विभिन्न प्रलोभन देकर छिंडली व आरक्षण मे आजतक कोई सकारात्मक सुधार नही किया इसलिए अब समस्त भोई समाज अधिवक्ता दादासाहेब वलथरे इनके नेतृत्व में रास्ते पर उतर गया है। इसके पहले २६ दिसेंबर २०२२ को विधानसभा अधिवेशन पर ३,५०० की संख्या में भोई समाज ने अधिवक्ता दादासाहेब वलथरे इनके नेतृत्व में विशाल मोर्चा विभिन्न मांगो को लेकर निकाला परंतु शासन के तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिला इसलिए समाज की न्याय प्राप्ति की ज्वाला को अब मंद समाज होने नही देगा इस मन्सा से भोई समाज आंदोलन कर रहा है आज और अभी शासन समाज भवन के लिए जगह दे व आरक्षण में बडोतरि करे इसलिए १६ जनवरी २०२३ से संविधान चौक नागपुर पर भोई समाज ने शृंखलाबद्ध आंदोलन शुरू किया है जो २६ जनवरी तक चलेगा उसके बाद आमरण उपोषण आंदोलन शुरू होंगा इस से भी सरकार नही मानी तो जैसे गांधी जी ने असहकार आंदोलन छेड़ा था वैसा आंदोलन भोई समाज छेड़ेंगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.