भवन के लिए भोई समाज का उग्र आंदोलन का इशारा.!

नागपुर (प्रा.राहुल जी.गौर) - जिरों माईल नागपुर यहाँ स्थित विदर्भ विभागीय मच्छीमार संघ का भवन सरकार ने वर्ष २०१७ में कोई भी मालकी हक के कागजाद देखे बगैर तोड़दी। इसी जगह पर पहले जैसे भवन था वैसे ही बनाकर विदर्भ विभागीय मच्छीमार संघ को दी जाए ऐसी मांग को लेकर २६.१२.२०२२ को भोई,ढ़ीवर समाज का विराट मोर्चा पंदरा संघटना के साथ नागपुर विधानसभा पर निकाला गया और सबंधित मंत्री को दिया गया उस वक़्त मंत्री महोदय ने ७ दिन मे निर्णय लेने का अश्वासन दिया था। परंतु अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई होते नही देखी गई है।इसलिए पुन्हा अधिवक्ता दादासाहेब वलथरे इनके नेतृत्व मे भोई समाज ने संविधान चौक नागपुर यहाँ धरना आंदोलन १६.१.२०२३ से शुरू किया है जो २५.१.२०२३ तक चलनेवाला है।यदि इस समय सरकार ने योग्य कदम नही उठाया तो भोई समाज अधिवक्ता दादासाहेब वलथरे इनके नेतृत्व मे आमरण उपोषण करेगा ऐसी जानकारी अधिवक्ता दादासाहेब वलथरे के नेतृत्व मे भोई समाज के पंदरा संघटना के उपस्थिति में नागपुर शहर के कलेक्टर को दि गई। 
जानकारी देने भोई समाज के समिति में सर्वश्री.प्रकाश डायरे, दिलीप मेश्राम, अधिवक्ता आसारामजी दिघोरे,पि ए बावनकुळे,किशोर करतार,प्रा.राहुल जी गौर,दिनानाथ वाघमारे,विजय पचारे,दिलीप पारिसे,नामदेव कन्नाके,सुरेश प्रसाद,श्रीमती कला रामलाल नायक,वनिता मनोज नगरे,रश्मि राजेश नान्हे,मनोज नगरे, राजकुमार करनुके इत्यादि सम्मिलित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.