मुंबई BollyWood तड़का..! दोस्तों मुम्बई एक सपनों की रुपहेली नगरी हैं, रोज हजारों की तादात में यहॉं कलाकार अपने सपनो को साकार करने अपने गाँव शहर से मुम्बई चले आते हैं, किसी के अपने सपने साकार होते हैं, तो किसी के टूट कर चकनाचूर हो जाते हैं, इसी की कड़ी में कई वर्ष पूर्व अपने शहर से मुम्बई में अपने सपनों को दिशा देने ऐसा ही एक शख्स निकला था, जिसने अपनी काबिलियत एवं अटूट विश्वास के साथ सपनों को पूरा किया, जी हाँ विदर्भ के अकोला (आकोट) शहर के आरिफ़ खान जिन्हें आज देश दुनिया ज्युनियर अनिल कपूर के नाम से जानने पहचानने लगी हैं, आज आरिफ खान ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर हर वो नामुमकिन मुश्किल घड़ी को मुमकिन में तब्दील कर अपनी जीवन शैली को मुम्बईकर बनाया हैं।
(Arif Khan with Babu Bhai & Jr.SRK)
आज आरिफ खान (Jr.Anil Kapoor) ने खुद को तो बुलंदियों पर पहुंचाया हैं साथ ही अपने जैसे अनेक लुक अ लाईक (Duplicate) कलाकारों की प्रतिभा को आगे लाने के लिए AILAA (ऑल इंडिया लुक अ लाईक असोसिएशन) की स्थापना कर लुक अ लाईक कलाकारों को सहकार्य कर रहे हैं।
(Arif Khan with Anil Kapoor)
हमने मुम्बई अंधेरी हीरा पन्ना मॉल स्थित उनके ऑफिस में भेंट लेकर उनके और उनके कार्यों के बारे में जाना।
1991 में वे मुंबई आए थे। सबसे पहले उन्हें कलाकार आर्केस्ट्रा में उनके गुरु श्री सुधीर सिंहा और दत्तापुरे साहब ने काम दिया। उसके बाद उन्होंने आज तक पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। आरीफ खान जी ने आज तक 3000 से ज्यादा देश विदेश के साथ साथ ऑल इंडिया में शोस किए हैं। इसके अलावा उन्होंने लगभग 25 से 30 बड़े बड़े नामी गिरामी फ़िल्में एवं सीरियल्स किए हैं, जिसमें से हम पांच, बूगी - वुगी, कपिल शर्मा शोस किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बतौर खुदकी लिखित निर्देशित कुल चार फ़िल्में कर चुके हैं। हम आपको बता दे कि, जल्द ही श्री आरीफ खान जी की स्वयं लिखित, निर्देशित, पटकथा की हुई फ़िल्म जिसका नाम हैं 'फेंकता हैं साला, जो कि, जिसका सब्जेक्ट हैं इट्स ऑल अबाउट स्ट्रगलर्स।
(Arif Khan Jr.Anil Kapoor)
दोस्तों आरीफ खान जी ने जो भी फ़िल्में बनाई हैं उसमें मैसेज ही दिया है। उनकी पहली फ़िल्म थी 'मेरी पुकार, जो किसानों को समर्पित थी।
फ़िल्म 'फेकता है साला, में एक प्रमोशनल सॉन्ग है जिसमें सलमान खान की बायोपिक को दर्शाया गया हैं।
आरिफ खान जी आपको आपके इस अतुलनीय कार्यों को सलाम . . ! ईश्वर हर किसी को आप जैसा फ़रिश्ता दे ..!
(Arif Khan with Ganesh Rahikwar)
गणेश रहिकवार
(मुख्य संपादक - चंडिका एक्सप्रेस)
9850018195