स्थाई पटवारी नियुक्त एवं सात बारह ऑनलाइन करें - अजय दुबे

स्थाई पटवारी नियुक्त एवं सात बारह ऑनलाइन करें पालक मंत्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार को कामगार नेता अजय दुबे ने सौंपा ज्ञापन.!
बल्लारपूर (का.प्र.) - बल्लारपुर में स्थाई पटवारी नियुक्त करने और सात बारह को आनलाइन करने संबंधी निवेदन पालकमंत्री श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार को अजय दुबे प्रदेश महासचिव भाजपा कामगार मोर्चा ने आज नियोजन भवन चंद्रपुर में दिया.मंत्री महोदय ने वहीं उपस्थित जिलाधिकारी श्री विनय गौड़ा को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए.गौरतलब है कि विगत आठ माह से बल्लारपुर के पटवारी का अतिरिक्त कार्यभार यहां से 9 किमी दूर कलमना गांव के पटवारी को दिया गया है.कुछ दिन यहां तो कुछ दिन वहां इस तर्क पर काम जारी है. लेकिन अधिकांश लोगों को काम की वजह से मजबूरी में कलमना आवागमन करना पड़ता है इससे आर्थिक शारीरिक और मानसिक रूप से परेशानी होती है.उसी प्रकार खेती आदि का सात बारह अभी तक ऑनलाइन नहीं होने से अत्यावश्यक कार्यों के लिए पटवारी की रिपोर्ट पर तहसीलदार ऑनलाइन के लिए निर्देश देता है इस प्रक्रिया में लंबा समय लगता है.इस मौके पर जिला भाजयुमो महामंत्री मिथिलेश पांडे,चंद्रपुर महानगर भाजपा कामगार मोर्चा अध्यक्ष ,कामगार नेता अभिषेक इदनूरी उपस्थित थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.