'तर्पण, युवा पुरस्कार आयोजित ..!

बल्लारपुर (का.प्र.) - मुंबई स्थित गरवारे क्लब,नरीमन पॉइंट सभागृह में आगामी १२ जनवरी, २०२३ की शाम ठीक ५:३० बजे मा. देवेंद्र फडणवीस (उपमुख्यमंत्री महाराष्ट्र) जी की अध्यक्षता, मा. न्यायाचार्य डॉक्टर नामदेव शास्त्री (महंत भगवान गढ़ - भीड़) जी के प्रमुख मार्गदर्शन एवं मा. मंगलप्रभात लोढ़ा जी (मा.मंत्री महिला व बालकल्याण म. रा.) जी की प्रमुख उपस्थिति में 'तर्पण युवा पुरस्कार २०२३, का भव्य दिव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं। इस नियोजित कार्यक्रम को भूमि वर्ल्ड प्रायोजित कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में मुंबईकर को बड़ी संख्या में उपस्थित रहने की अपील आ.श्रीकांत भारतीय (संस्थापक अध्यक्ष - तर्पण फाऊंडेशन, विधान परिषद सदस्य म.रा.), मा.संतोष मिजगर, मा.सौ.राखी मिजगर एवं समस्त संचालक मंडल तर्पण ने की हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.