पैसेंजर्स एमेनिटिज कमेटी PAC का 12 जनवरी को बल्लारपुर में आगमन.!

बल्लारपुर (का. प्र.) - रेल मंत्रालय नई दिल्ली की महत्त्वपूर्ण पैसेंजर्स एमेनिटिज (सुविधा) कमेटी PAC का 12 जनवरी को सुबह 11 बजे बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर आगमन होगा.कमेटी के साथ मध्य रेलवे नागपुर के वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे.कमेटी के सदस्य गण बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर खानपान,स्वच्छता, नवीन रेल ब्रिज सहित अन्य सुविधाओं की जांच करने यात्रियों,व्यापारी मंडल,पत्रकार संघ आदि शिष्टमंडलों से मुलाकात करने के बाद चंद्रपुर के लिए रवाना होंगे.ऐसी जानकारी राष्ट्रीय रेल उपभोक्ता सलाहकार परिषद नई दिल्ली NRUCC के सदस्य अजय दुबे ने दी है.


Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.