लगातार 6 वी बार बनी चैंपियन डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर हिंदी प्राइमरी स्कूल न.प.बल्लारपुर .!

बल्लारपुर (का. प्र.) - लगातार 6 वी बार बनी डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर हिंदी प्राइमरी स्कूल न.प.बल्लारपुर चैंपियन आंतर शालेय क्रीडा सम्मेलन और सांस्कृतिक महोत्सव समिति न.प.बल्लारपुर द्वारा आयोजित आंतर शालेय क्रीडा सम्मेलन और क्रीडा महोत्सव का आयोजन विजयालक्ष्मी पंडित प्राथमिक स्कूल न.प.बल्लारपुर यहाँ ता.23/01/2023 से 28/01/23तक किया गया था जिसका बक्षीस वितरण 29/01/23को नाट्यगृह बल्लारपुर में किया गया।जहाँ डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर हिंदी प्राइमरी स्कूल न.प.बल्लारपुर ने 13 स्कूलों से स्पर्धा कर खो-खो (लड़के और लड़की) प्रथम,कबड्डी (लड़के और लड़की)प्रथम,रस्सीखिच लड़के प्रथम संगीत कुर्ची लड़के प्रथम,समूह नृत्य द्वितीय और अन्य खेलो में द्वितीय,तृतीय स्थान पटका कर इस साल 2022-23 की चैंपियनशिप पर कब्ज़ा जमाया।चैंपियनशिप खिंच लाने में स्कूल के मुख्याध्यापक श्री रामप्रकाश केशकर सर इनका योगदान सराहनीय रहा इसमें श्री घनश्याम पारधी स.शि.,मीना निषाद,दीपा सूर्यवंशी ने सहकार्य किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.