घुग्घुस (वि. प्र.) - शहर में खाद्य सुरक्षा एवं मा.न. के अधिनियम 2006 के तहत घुग्घुस पुलिस ने 31 जनवरी को शाम के 4:30 बजे एक युवक और भारतीय जीवन भीमा निगम शाखा ब्रम्हपुरी लिखा हुआ एक वाहन सहित 3 लाख 21सौ रुपए का सामान जप्त किया गया है. अगेकी जांच घुग्घुस पुलिस कर रही है.
घुग्घुस पुलिस की माने तो गुप्त सुचना के आधार पर केमिकल वार्ड, घुग्घुस में वाहन क्र. एमएच 34बीएफ 2115 की तलाशी ली गई. जिस में अहमदाबाद तालुका की 108 हुक्का शीश तंबाकू(1,22,200 रु), ईगल हुक्का शीश तंबाकू (79,100 रु.) और एक लाख रुपए का ओमिनी वाहन जप्त किया गया है. पुलिस ने अधिनियम की धारा 328, 273, 188 उप-धारा 6(3)(4), 30(2)(ए), 59 खाद्य सुरक्षा एवं मा.न. के अधिनियम 2006 के तहत मामला दर्ज कर चंद्रपुर निवासी अमरजीत गुप्ता (22) को गिरफ्तार किया है.
यह कार्रवाई थानेदार बबन पुसाटे के मार्गदर्शन में स.पो.नि. मेघा गोखरे, डी बि. पथक के मनोज धकाते, प्रकाश करमे, रणजित भुरसे, नितीन मराठे, सचिन वासाडे, महेंद्र वन्नकवार ने किया है.