नागपूर (वि.प्र.) - समाजसेवी प्रा.राहुल गौर के नेतृत्व में गोपाल कृष्ण नगर वाठोड़ा में कवि कुसुमाग्रज की जयंती पर मराठी दिवस मनाया गया। वाठोड़ा में कवि कुसुमाग्रज की जयंती पर उनकी कविताओं का वाचन युवाओं द्वारा किया गया।मराठी वह भाषा है जिसमें संतों की वाणी है छत्रपती शिवाजी के संस्कार है ऐसा प्रा.राहुल जी गौर ने अपने संभाषण में कहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने ग्रेसी कनकम,आकांशा खंडाळे,आकांशा सावरकर,मानसी जांगड़े,कनक शाहू,दिव्यांश गेडाम, सूरज परीक्षा,भुपेष भोरघरे,कशिश लाखे,काजल मोहुर्ले,सागर कुड़े,आयुष मेश्राम,सक्षम चोरघडे,मिथिलेश शाहू,दिव्यानी वाघ,खुशी भागवत,पायल बैसवारे इत्यादियों ने श्रमदान किया।