नागपुर (प्रा.राहुल जी.गौर) - २६ मार्च, २०२३ को इंदिरा गांधी शासकीय हॉस्पिटल के सामने भोईपूरा छ: नल के पास नागपुर यहा भोई समाज पंच कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व निषाद पार्टी नागपुर जिला महासचिव किशोर जी करतार एवं भोई समाज पंच कमेटी की कार्यकारिणी सदस्या एवं निषाद पार्टी कार्यध्यक्षा श्रीमती कला रामलाल नायक इनके संयुक्त तत्वाधान में मछवारा समाज के अराध्यदेव व भगवान श्री राम के परम मित्र निषादराजा गृह्य इनकी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम को सफल बनाने भोई समाज पंच कमेटी के सचिव प्रा.राहुल जी.गौर,सर्वश्री संतोष महावीर, महेश गौर,संदीप गौर,योगेश गौर,आशु गौर,भोई समाज पंच कमेटी के कोषाध्यक्ष मनिष बाथो,संकेत गौर,कबीर गौर, सौ.संगीता करतार,सौ.राधा गौर श्रीमती जसोदा गौर इत्यादियों ने श्रमदान किया।