पर्यावरण का संरक्षण एवं महिलाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए महाराष्ट्र शेतकरी शेतमजूर विकास संस्था एवं मा.सौ.सारिका कनकम (माजी, शिक्षण सभापती,नगर परिषद, बल्लारपुर) के संयुक्त विद्यमान से धुंए मुक्त आधुनिक चूल्हों का वितरण संपन्न .!
बल्लारपुर (का.प्र.) - श्री.चंदनसिंह चंदेल (माजी,अध्यक्ष,वन विकास महामंडल,महाराष्ट्र राज्य) के मार्गदर्शन मे एवं आदरणीय श्री.हरीश शर्मा (माजी,नगराध्यक्ष,नगर परिषद, बल्लारपुर) एवं आदरणीय श्री.काशिनाथ सिंह(शहर अध्यक्ष,भाजपा,बल्लारपुर) मुख्यातिथि रूप में उपस्थित थे एवं मा.सौ.सारिका कनकम,श्री.सतीश कनकम, सौ.सपना रेवेल्ली व सौ.संगीत गोलेवार प्रमुख उपस्थिति में कल दि. 24/03/2023 को बल्लारपुर शहर के बस्ती विभाग में स्थित "आर्य भवन" में मा.सौ.सारिका कनकम (माजी,शिक्षण सभापती,न.प,बल्लारपुर) एवं श्री.सतीश कनकम (शहर सचिव, भाजपा,बल्लारपुर) के द्वारा एवं महाराष्ट्र शेतकरी शेतमजूर विकास संस्था के संयुक्त विद्यामान से धुँए मुक्त आधुनिक चुल्हो का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित मान्यवरों द्वारा तथागत गौतम बुद्ध भगवान एवं महामानव,भारतरत्न डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर के प्रतिमा को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । यह योजना केवल अनुसूचित जाती के गरीब-गरजू नागरिकों के लिए संस्था द्वारा चलाया जा रहा हैं। इस योजना का लाभ सौ.सारिका कनकम एवं श्री.सतीश कनकम के द्वारा बल्लारपुर के नागरिकों तक पहुंचाया जा रहा है और अब तक इस योजना में लगभग 500 नागरिकों का रजिस्ट्रेशन हो चुका हैं। इस कार्यक्रम में महिलाओ ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में सौ.काजल रंगारी,सौ.श्रवांती इसमपेल्ली, सौ.कविता दासरवार,सौ.सविता पेरका,सौ.रजनी रंगारी, सौ.श्रुजना दासरफ, सौ.स्वपना येडाला, सौ.ज्योति नुकल, सौ.जोस्तना नरवड़े,सौ.संध्या पेरका, सौ.रोशनी शिंदे,श्री.रवि सत्तू, श्री.सतीश राजेश, श्री.तिरुपति सत्तू, श्री.गट्टेश चैनगरपु,श्री.अतुल केशकर इत्यादि असंख्य नागरिकों को इस योजना का लाभ मिला।