श्री रामनवमी के उपलक्ष में प्रसाद वितरण .!


भोई समाज की ओर से श्री रामनवमी के उपलक्ष में प्रसाद वितरण कार्यक्रम संपन्न .!

नागपुर (प्रा.राहुल जी.गौर) - भोई समाज पंच कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं बजरिया वार्ड पूर्व पार्षद मुन्नालाल गौर व भोई समाज पंच कमेटी इनके संयुक्त सहयोग से श्री रामनवमी के पावनपर्व पर पोद्यारेश्वर राममंदिर से नीकलेवाली शोभा यात्रा में प्रसाद व जल वितरण किया गया। यह आयोजन प्रतिवर्ष श्री रामनवमी के उपलक्ष मे किया जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने भोई समाज पंच कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व नागपुर जिला निषाद पार्टी महासचिव किशोर जी करतार,अशोक धुरिया, भोई समाज पंच कमेटी के सचिव व भोई समाज सेना के विदर्भ विभाग अध्यक्ष प्रा.राहुल जी गौर, विशाल गौर, रामकुमार गौर,भीम गौर इन्होंने श्रमदान किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.