बल्लारपुर (का.प्र.) - ज्ञात हो अनेक वर्षों से शोषित पीड़ित महिलाओं की सहाय्यता हेतु तत्पर रहनेवाली चंद्रपुर की ख्याति प्राप्त उत्कृष्ठ समाज सेविका स्मिता चावड़ा को इस वर्ष श्री राजेश नायडू संपादित पार्थशर समाचार की २ री वर्ष गांठ पर एक बार फिर चंद्रपुर रत्न पुरस्कार श्री अशोक जिवतोड़े, आ.किशोर जोर्गेवार एवं मंच पर विराजित मान्यवारों के शुभ हस्ते देकर सम्मानित किया गया हैं।
स्मिता चावड़ा को कॉलेज लाइफ से ही सोशियल वर्क करने की जिज्ञासा ने ही उन्हें अग्रेसित कर समाज सेवा के साथ साथ वे मॉडलिंग भी करने लगी। इसके साथ साथ ही स्मिता चावड़ा ने दुखी पीड़ित महिलाओं के न्याय हक्क हेतु महिला इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स नामक संस्था के माध्यम से उनकी समस्या का निराकरण करती चली आई। यह कार्यों को सफलतापूर्व करते हुए स्मिता चावड़ा ने मॉडलिंग में अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने मिसेज ग्लोबल इंडिया,मिसेज गुजरात राजा,मिसेज ग्लैम आइकॉन के साथ जीवन गौरव, नेशनल, इंटरनेशनल आदि अनेक पुरस्कार प्राप्त किए। स्मिता चावड़ा अपनी इस सफलता के लिए अपने पति एवं सम्पूर्ण परिवार का शत शत आभार व्यक्त करती हैं।