बल्लारपुर (का.प्र.) - तथागत भगवान गौतम बुद्ध की जयंती अर्थात बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुद्ध पूर्णिमा समारोह समिति पेपर मिल बल्लारपुर द्वारा आगामी 5 मई 2023 को "कर्मयोगी गाडगेबाबा" महानाट्य आयोजित किया गया है। स्वच्छता, अंधश्रद्धा निर्मूलन, महिलाओं में साक्षरता के स्तर की वृद्धि आदि कार्यों में कर्मयोगी गाडगेबाबा के योगदान रूपी सम्पूर्ण जीवनी को 50 कलाकारों की टीम रंगमंच के माध्यम से प्रस्तुत करेंगी।
कृति थिएटर एण्ड स्पोर्ट्स अकादमी नागपुर निर्मित इस महानाट्य का निर्देशन शीतल दोडके ने किया हैं, लेखक विट्ठल घोड़े तथा निर्मित प्रमुख विजय गायगवली है, समारोह की शुरुवात अकोला के प्रसिद्ध लेनी शिल्पकला, धम्म इतिहास अभ्यासक महेन्द्र शेगावकर के प्रबोधन से होंगी। उपविभागीय अधिकारी दीप्ति सूर्यवंशी पाटिल, बल्लारपुर के थानेदार उमेश पाटील, बिजीपीपीएल के ईकाई प्रमुख उदय कुकड़े कार्यक्रम में प्रमुखता से उपस्थित रहेगें।