बल्लारपूर (का.प्र.) - शुक्रवार 31 मार्च को श्री आशुतोष श्रीवास्तवजी की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मध्य रेलवे नागपुर पद पर नियुक्ति होने पर उन्हें शुभकामनाएं दी. इसके पूर्व वो इसी डिविजन में वरिष्ठ मंडल संचालन प्रबंधक पद पर कार्यरत थे. साथ ही साप्ताहिक काजीपेठ पुणे ट्रेन को ग्रीष्म काल में सप्ताह में तीन दिन करने तथा बल्लारशाह वर्धा पैसेंजर को बल्लारशाह से शाम 5 की बजे 6 बजे छोड़ने का निवेदन सौंपा. श्री श्रीवास्तव ने दोनो महत्वपूर्ण विषयों पर शीघ्र ही सकारात्मक कार्रवाई करने का ठोस आश्वासन दिया.