सैनिक स्कूल में संपन्न हुआ स्वास्थ्य जागरूकता शिविर .!


बल्लारपुर (का.प्र.) - विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर चंद्रपुर जिला में स्थित सैनिक स्कूल के प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल संजय पटियाल के नेतृत्व में रण रागिनी हिरकनी संगठन और सैनिक स्कूल के सामूहिक तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जहां किशोर बालिकाओं और महिलाओं के लिए विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे जैसे मासिक धर्म, किशोरियों के मानसिक और शारीरिक विकास को समझने हेतु विभिन्न विद्वानों ने परिचर्चाओं के माध्यम से अपने विचार रखे, जहां मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती पूजा पटियाल ने कार्यक्रम में शिरकत की और डॉक्टर पल्लवी इंगले, डॉक्टर कृति सेने, डॉक्टर मनीषा वसादे, डॉक्टर मंजूषा कल्लूरवार द्वारा विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान की गई कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रीति रानी विज्ञान शिक्षिका और श्रीमती स्नेहल भाटिया संस्थापक रण रागिनी हिरकनी संगठन बल्लारपुर द्वारा किया गया, अध्यक्षा रनरागिनी हिरकनी फाउंडेशन संजना मूलचंदानी सचिव अमृता कल्लूरवार तथा सभी सदस्या रनरागिनी हिरकानी फाउंडेशन इनकी उपस्थिति थी।संस्थान में अध्ययनरत बालिकाओं के साथ साथ परिसर में उपस्थित सभी महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और जानकारी का लाभ उठाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.