लोकमत सखी मंच नृत्य स्पर्धा कार्यक्रम संपन्न..!



बल्लारपुर (का.प्र.) - दिनांक १९/०४/२३ की शाम ४ बजे बल्लारपुर स्थित स्वर्गीय मारोतराव  हजारे सांस्कृतिक सभागृह में लोकमत सखी मंच की सर्वेसर्वा संयोजिका सौ.किरण ताई दूधे जी के निर्देशन में भव्य दिव्य महाराष्ट्र की लोककला को पुनरजीवित रखने के उद्देश्य से विविध प्रकार की नृत्य स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था।


कार्यक्रम की शुरुवात मंच पर पीठासीन मान्यवरों के शुभ हस्ते भारत मां के फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई।
इस नियोजित कार्यक्रम के अध्यक्षीय स्थान पर सौ.मधुमालती सिंग, उद्घाटक सौ.रजनी मुलचंदानी, मुख्य अतिथि श्रीमती डॉ.रजनी ताई हजारे, श्री वसंत खेडेकर, श्री गणेश रहिकवार (फिल्म निर्देशक) ने मंच पर अपना स्थान सुशोभित किया।


कार्यक्रम के उद्घाटन पश्चात मंच पर विराजित सभी मान्यवरों का सत्कार पुष्प गुच्छ एवं सम्मान चिन्ह सखी मंच की ओर से देकर किया गया। इस नृत्य स्पर्धा के परीक्षक के रूप में सर्वश्री डॉ.सुनील पकड़े, आशीष मूलेवार तथा सागर घाबर्डे ने अपना स्थान सुशोभित किया था। सभी परीक्षको का भी पुष्प गुच्छ एवं सम्मान चिन्ह देकर सम्मान किया गया।


कार्यक्रम का मंच संचालन सौ.वीणा  झाड़े ने किया तो ठीक उसी प्रकार प्रास्ताविक सखी मंच की संयोजिका सौ.किरण ताई दूधे तथा आभार प्रदर्शन सौ.लतिका बोबड़े ने किया।
कार्यक्रम को यशश्वी बनाने हेतु सौ.वीणा झाडे (सह संयोजिका), श्रद्धा दुधे, सौ.रेखा देशकर के साथ साथ समस्त बल्लारपूर सखी मंच की महिलाओ का योगदान रहा हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.